डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में ‘रंगीन बाबा’ का राज़ खुला! विदेशी कनेक्शन, सेक्स टॉयज, गांजा और आश्रम में टंगा कंकाल!”

Spread the love

‘क्रांति योगा’ के नाम पर गोरखधंधा! बाबा के नकली आध्यात्म की परतें खुलने लगीं

डोंगरगढ़ की शांत पहाड़ियों में एक ‘आध्यात्मिक योग गुरु’ की आड़ में अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियों का बड़ा मामला सामने आया है। तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45 वर्ष) नाम का व्यक्ति, जो खुद को योग गुरु और क्रांति योगा फर्म का डायरेक्टर बताता है, दरअसल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोरखधंधे में लिप्त था।

गोवा से शुरू, डोंगरगढ़ तक फैला गंदा खेल

तरुण अग्रवाल का अपराधों का नेटवर्क गोवा से शुरू होकर डोंगरगढ़ की पहाड़ियों तक फैला। वह गोवा के पटनेम बीच पर रिसॉर्ट चलाता था, जहां विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने के नाम पर मोटी फीस वसूलता था।

इस रिसॉर्ट के जरिए ही वह विदेशी नागरिकों से संपर्क में आया और फिर इनसे जुड़े नेटवर्क के जरिए यूरोप से फंडिंग भी जुटाई।


NGO की आड़ में यूरोप से आता था पैसा

डोंगरगढ़ पुलिस को जानकारी मिली है कि तरुण की योगा फर्म — ‘क्रांति योगा’ — को यूरोप से पैसा आता था। यह पैसा योग प्रशिक्षण, मेडिटेशन कैंप और सोशल वर्क के नाम पर लिया जाता था, लेकिन इसका उपयोग गांजा सप्लाई, सेक्स टॉयज खरीद और गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा रहा था।


वेबसाइट पर डॉलर में पैकेज, लेकिन सच कुछ और…

तरुण ने 2024 में एक वेबसाइट भी तैयार की थी, जिसमें योग सत्र के चार अलग-अलग पैकेज थे — जिनकी कीमतें डॉलर में बताई गई थीं। वेबसाइट पर वह खुद को डायरेक्टर बताता है, लेकिन उसकी असलियत तब सामने आई जब 24 जून को पुलिस ने उसके डोंगरगढ़ आश्रम में रेड मारी।


रेड में सेक्स टॉयज, गांजा, इंजेक्शन और कंकाल का स्ट्रक्चर मिला

डोंगरगढ़ पुलिस ने आश्रम में दबिश दी तो वहां जो मिला उसने सभी को चौंका दिया:

  • भारी मात्रा में गांजा

  • गोगो ड्रग्स, वियाग्रा, इंजेक्शन

  • सेक्स टॉयज, वॉशरूम में पड़े मिले

  • कमरे के बाहर टंगा हुआ कंकाल का स्ट्रक्चर

इन वस्तुओं को देखकर साफ समझा जा सकता है कि यह स्थान आध्यात्मिक साधना का नहीं, बल्कि गैरकानूनी गतिविधियों का अड्डा था।


️‍♀️ पुलिस ने शुरू की अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय जांच

पुलिस ने गोवा पुलिस से संपर्क कर जांच शुरू कर दी है। तरुण जिस गोवा आश्रम से जुड़ा था, वहां पहले कोई आपराधिक गतिविधियां हुई हैं या नहीं, इसकी जानकारी मांगी गई है।

इसके साथ ही आश्रम में कार्यरत एक नेपाली कुक से पूछताछ की गई है, जिसने आने-जाने वाले कई संदिग्ध लोगों के नाम बताए हैं।


32 राजदारों की सूची, कई विदेशी नागरिक भी शामिल

तरुण की क्रांति योगा फर्म में कार्यरत 32 लोगों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। इन लोगों में कुछ भारतीय और कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पुलिस अब इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे नेक्सेस का पर्दाफाश हो सके।


डोंगरगढ़ में बना रहा था गोवा जैसा हाईटेक फार्महाउस

तरुण ने डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में एक हाईटेक फार्महाउस का निर्माण शुरू करवा रखा था। इसके लिए उसने महाराष्ट्र की एक कंपनी को हायर किया था। यह जगह भी एक नए “योग केंद्र” के नाम पर तैयार की जा रही थी, जबकि असल में इसका मकसद कुछ और ही था।


कोटप्पा एक्ट के तहत केस, बच्चों को भी गांजा पिलाने का आरोप

पुलिस ने तरुण अग्रवाल के खिलाफ कोटप्पा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एफआईआर में यह तक कहा गया है कि बाबा ने बच्चों तक को गांजा पिलाया और अपने आश्रम से गांजा बेचने का कारोबार चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *