कोरबा रेलवे स्टेशन पर 7 फीट लंबा नाग! प्लेटफॉर्म पर मची अफरातफरी, समय रहते बची बड़ी अनहोनी

Spread the love

पूछताछ केंद्र में कुंडली मारे बैठा था 7 फीट का नाग!

कोरबा रेलवे स्टेशन पर 27 जून की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित पूछताछ केंद्र में एक 7 फीट लंबा विशालकाय नाग सांप दिखाई दिया। यह घटना उस समय की है जब कुछ यात्री विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन के संबंध में जानकारी लेने पूछताछ केंद्र जा रहे थे।

जैसे ही यात्रियों ने सांप की फुंकार सुनी, उनमें से एक यात्री ने तुरंत रेलवे कर्मचारियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी।


रेलवे पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर हटाया और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया।

इसके बाद स्नैक कैचर टीम को बुलाया गया।


️ टाइल्स के बीच छिपा था सांप, चल रहा है स्टेशन पर निर्माण कार्य

बता दें कि कोरबा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते टाइल्स और अन्य निर्माण सामग्री प्लेटफॉर्म के आसपास बिखरी हुई है। ऐसे में सांप को छिपने के लिए उपयुक्त जगह मिल गई।

सांप टाइल्स के बीच कुंडली मारकर बैठा हुआ था, जिससे यात्रियों को वह पहले नजर नहीं आया।


‍ स्नैक कैचर ने जोखिम लेकर किया रेस्क्यू

स्नैक कैचर टीम के सदस्य अविनाश यादव ने बताया कि यह सांप जहरीला और खतरनाक प्रजाति का था। अगर समय रहते इसकी जानकारी नहीं मिलती, तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था।

टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया।


मोबाइल में कैद हुई घटना, यात्री रह गए सन्न

घटना के दौरान स्टेशन पर मौजूद कई यात्रियों ने इस पूरे सांप रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। कुछ यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर सफाई और सुरक्षा को लेकर रेलवे को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।


⌛ ट्रेन हुई देर से रवाना

इस घटना के चलते स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। साथ ही उस समय प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी के कारण विशाखापट्टनम ट्रेन पहले से ही करीब एक घंटे की देरी से चल रही थी।


रेलवे प्रबंधन को सबक लेने की जरूरत

रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अगर इस तरह का जहरीला सांप आ जाए, तो ये सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस घटना ने यह भी उजागर किया कि निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से कैसे यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है।

रेलवे प्रशासन को चाहिए कि:

  • निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन हो

  • प्लेटफॉर्म पर सफाई और निगरानी को दुरुस्त किया जाए

  • ऐसे हादसों से बचने के लिए नियमित सर्प जांच अभियान चलाए जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *