रायपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री आठवले : संत कबीर सत्संग में होंगे शामिल, अफसरों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

Spread the love

रायपुर – केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान आठवले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की समीक्षा करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी। वहीं जातिगत जनगणना को लेकर रामदास आठवले ने बयान देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा- कांग्रेस पार्टी का काम है तंज कसना उनका मन सही नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय जातिगत जनगणना को लेकर लिया गया है। लंबे समय से इसे लेकर मांग उठ रही थी। जब उनकी सरकार थी तब इस पर निर्णय क्यों नहीं लिया गया। निर्णय लिए जा चुके हैं जनरल कमीशन अपना काम करेगी। आगे आठवले ने कहा- इसके आधार पर कितना विकास हुआ है, कितना कल्याण हुआ है। कितना लाभ मिला है सबका पता चलेगा।

लोभन देकर धर्मांतरण सही नहीं – आठवले
धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आठवले ने कहा- प्रलोभन देकर और दबाव में धर्मांतरण सही नहीं है। अगर कोई अपनी स्वेक्षा से करना चाहे तो उन्हें अधिकार है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। अगर दबाव में हो रहा है तो इस पर रोक लगनी चाहिए। मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर कहा- लोकतंत्र में सभी को सभा करने का अधिकार है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बैठाया है। लेकिन अगर वह यहां दौरा करेंगे तो संविधान बदलने की बात करेंगे मोदी के खिलाफ ही बोलेंगे। कांग्रेस वालों को टिप्पणी करनी है करते रहे, मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं तो उनका स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *