पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में कोयले से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा। इस दौरान ट्रेलर के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल बताए जा रहे हैं। ट्रेलर छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर मध्यप्रदेश के जैतहरी जा रहा था। यह हादसा पेंड्रा- अनूपपुर स्टेट हाइवे में हर्राटोला गांव के पास हुआ है। पुलिया में अंधा मोड़ होने से आए दिन होते हैं।
बस और डंपर में भिड़ंत
वहीं राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां के अभनपुर के केन्द्री गांव के पास जगदलपुर से रायपुर आ रही पायल बस की डंपर से भिड़ंत हो गई। इस दौरान मौके पर हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला दो पुरुष शामिल है। वहींआधे दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब 4 बजे की है।
इनकी हुई मौत
दर्दनाक हादसे में मृतक अजहर अली, पिता इकबाल अली उम्र, 30 साल पता सरगीपाल, कोंडागांव , मृतक बलराम पटेल, पिता मनीराम पटेल उम्र , 46 साल कुम्हारपारा, जगदलपुर , बरखा ठाकुर, पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव उम्र 31 साल बता ग्राम गुरूडीह थाना तुम गांव जिला महासमुंद शामिल है।