बस और डंपर में भिड़ंत: तीन यात्रियों की मौके पर हुई मौत, कई लोग घायल, जगदलपुर से रायपुर आ रही थी बस

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां के अभनपुर के केन्द्री गांव के पास जगदलपुर से रायपुर आ रही पायल बस की डंपर से भिड़ंत हो गई। इस दौरान मौके पर हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला दो पुरुष शामिल है। वहींआधे दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब 4 बजे की है।

इनकी हुई मौत
दर्दनाक हादसे में मृतक अजहर अली, पिता इकबाल अली उम्र, 30 साल पता सरगीपाल, कोंडागांव , मृतक बलराम पटेल, पिता मनीराम पटेल उम्र , 46 साल कुम्हारपारा, जगदलपुर , बरखा ठाकुर, पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव उम्र 31 साल बता ग्राम गुरूडीह थाना तुम गांव जिला महासमुंद शामिल है।

हादसे में घायल यात्री
घायल यात्रियों में धनीराम सेठिया, पिता सुख दास सेठिया, उम्र 30 साल, अनार थाना लोहारी गुड़ा जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, पिता शंकर बर्मन, उम्र 49 साल , A C E L पंप हाउस कॉलोनी कोरबा, तीजन यादव, पिता सोन सिंह यादव , उम्र 23 साल , अशालनार थाना कोंडागांव जिला कोंडागांव, भूषण निषाद, पिता मोहन निषाद उम्र, 21 साल, भवानीपुर थाना गीतपूरी बलोदा बाजार, सुमन देवी, पति स्वर्गीय अरुण शर्मा, उम्र 60 वर्ष पता जमालपुर जिला मुंगेर बिहार, हाल पता जगदलपुर, संध्या कुमार पति गौतम कुमार, उम्र 30 साल, पता हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *