सरगुजा में भारी बारिश, नदी में बहा युवक:मछली पकड़ने गया था, 3 बच्चे तेज बहाव में फंसे; ग्रामीणों ने बचाई जान

Spread the love

सरगुजा संभाग के 3 जिलों में जून महीने में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर जिले में औसत से दोगुने से भी अधिक बारिश हुई है। मानसून के दौरान बने नए सिस्टम से उत्तर छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। संभाग में हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बलरामपुर में गेउर नदी में सोमवार शाम को मछली मारने गए युवक की बह जाने से युवक की मौत हो गई। गागर नदी में अचानक बाढ़ आने से तीन पहाड़ी कोरवा बच्चे घंटों फंसे रहे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।

सरगुजा संभाग में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को बलरामपुर-सूरजपुर में ऑरेंज व सरगुजा जिले में यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

बलरामपुर में हो रही भारी बारिश के कारण गेउर नदी के उफान पर रहने के कारण राजपुर-ओकरा मार्ग में बने पुल में तीन फुट तक उपर पानी बह रहा है। आधा दर्जन गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है।

उफनती नदी में बहा युवक, मौत

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जारगिम निवासी में युवक मणिशंकर पैकरा (45 वर्ष) अपने अन्य साथियों के साथ गेउर नदी पार कर मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीण वापस जारगिम आने के लिए निकले, तब तक नदी में बाढ़ आ चुकी थी। मणिशंकर पैकरा ने उफनती नदी को पार करने के दौरान बह गया। शाम को उसकी लाश नदी किनारे मिली है।

गागर में घंटों फंसे रहे 3 बच्चे

राजपुर क्षेत्र में बारिश के बीच गागर नदी में मछली पकड़ने गए 3 पहाड़ी कोरवा बच्चे घंटों फंसे रहे। राजपुर से तीन किलोमीटर दूर उधेनुपुरा के तीन पहाड़ी कोरवा बच्चे नदी में मछली पकड़ने गए थे। अचानक नदी का जल स्तर 3 बढ़ गया तो तीनों बच्चे नदी के बीच में ही फंस गए। करीब तीन घंटे बाद नदी का जलस्तर कम हुआ तो बच्चों को ग्रामीणों ने मदद देकर बाहर निकाला।

कई गांवों का संपर्क टूटा

गेउर नदी में बाढ़ के कारण राजपुर-ओकरा मार्ग में पुल के ऊपर तीन फुट पानी बह रहा है। इसके कारण ओकरा सहित पतरापाली, अमदरी, कोरगी, खुमरी आदि गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है। बारिश के कारण गेउर, गागर, सेंदुर, कन्हर सहित अन्य नदियां उफान पर हैं।

3 जिलों में औसत से अधिक बारिश

इस वर्ष मानसून संभाग में समय पर पहुंचा है और लगातार अच्छी बारिश हो रही है। जून माह में उत्तर छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं सरगुजा और सूरजपुर जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि नए बने सिस्टम के कारण जुलाई के शुरूआती सप्ताह में ही औसत बारिश का आंकड़ा सामान्य हो जाएगा।

जून 2025 में जिलेवार बारिश का आंकड़ा

जिला औसत बारिश वर्षा औसत से अधिक
बलरामपुर 138.5 MM 293.7 MM 112%
जशपुर 255.8 MM 276.2 MM 8%
कोरिया-MCB 175.6 MM 213.0 MM 21%
सूरजपुर 186.8 MM 177.7 MM -5%
सरगुजा 223.0 MM 140.0 MM -37%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *