21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 15 अगस्त की तैयारी में 2 दिन नहीं होगी कार्यवाही

Spread the love

भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर संसद के मानसून सत्र 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। इस एक महीने के सत्र में देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से बुधवार (2 जुलाई) को जारी एक आधिकारिक सूचना में बताया गया कि 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी, क्योंकि 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर पूरा फोकस रहेगा।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा, ”भारत के माननीय राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”

स्वतंत्रता दिवस को लेकर 2 दिन की विशेष छुट्टी

हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले संसद की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। 13 और 14 अगस्त को न तो लोकसभा और न ही राज्यसभा की बैठक होगी। सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है।

क्या-क्या हो सकता है चर्चा में?

मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार कुछ अहम विधेयकों को पेश कर सकती है। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर, आर्थिक मुद्दों, महंगाई, बेरोजगारी, और अन्य राष्ट्रीय मसलों पर जोरदार बहस की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *