भिलाई – भिलाई के वैशाली नगर में 8 महीने तक किराये का कमरा लेकर रहने वाले हिमांशु आहूजा उर्फ हनी के भाई सौरभ की जयपुर स्थित 5-स्टार होटल में शादी के दिन रायपुर से पहुंची ईडी की टीम ने छापा मारा। इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। हनी महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़ा हुआ है। उसका छोटा भाई सौरभ भी महादेव सट्टा से जुड़कर दुबई में सौरभ चंद्राकर के लिए काम कर रहा था।
बीते दो से तीन सालों में उसने इतना पैसा कमाया कि गोवा में रिसॉर्ट से लेकर भोपाल में खास आलीशान घर बना लिया है। इतना ही नहीं, जयपुर राजस्थान के कूकस स्थित होटल फेयर माउंट में सौरभ की शादी प्रोग्राम रखा गया। सूत्रों से पता चला कि सौरभ की शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे थे। इसमें दुबई से लगभग 200 महादेव सट्टा एप से जुड़े लोग पहुंचे थे। साथ ही भिलाई और रायपुर से 50 से अधिक लोग वहां पहुंचे थे। इसकी जानकारी रायपुर स्थित ईडी की टीम को हुई। ईडी की टीम ने बुधवार दोपहर यहां छापेमारी की
छापेमारी के दौरान दूल्हा फरार, कई गिरफ्तार
इस शादी में भिलाई से एक मेडिकल स्टोर का संचालक सहित कई बड़े व्यापारी पहुंचे थे, जो महादेव के काले पैसे को सफेद करने का काम कर रहे थे। इसके साथ ही जो बड़े महादेव पैनल चलाने वाले हैं, वो भी वहां पहुंचे थे। ईडी ने जब रेड मारी तो 5-स्टार होटल के कमरे में अय्याशी करते कई लोग गिफ्तार हुए हैं। वहीं दूल्हा सौरभअहूजा मौके से फरार हो गया है।
वैशाली नगर में 8 माह रहे किराये के घर पर
हनी अहूजा और सौरभ अहूजा भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनकी स्थिति काफी दयनीय थी। इस पर इसके भिलाई वैशाली नगर में रहने वाले दोस्त नेपू सिंधी ने इन्हें भिलाई बुलाया। यहां ये लोग 8 माह तक किराये का घर लेकर रहे और धीरे धीरे महादेव का पैनल चलाने लगे। इसके बाद सौरभ चंद्राकर से अच्छा परिचय होने पर उसने इन्हें दुबई बुलाया और अपने ब्रांच के कारोबार को संभालने की जिम्मेदारी दी।
शाही शादी की बात पुरानी
महादेव सट्टा एप से जुड़े आरोपियों की शाही शादी हमेशा चर्चा में रही है। प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की फरवरी 2023 में शाही शादी की थी। शादी समारोह में सौरभ चंद्राकर ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया था। शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा छत्तीसगढ़ से 200 लोगों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था। जिन लोगों को काम पर रखा था, उन लोगों को हवाला के जरिए भुगतान किया गया था। शादी समारोह में शामिल होने रायपुर, भिलाई के कई बड़े कारोबारी, नौकरशाह तथा महादेव सट्टा एप से जुड़े लोग स्पेशल जेट से यूएई पहुंचे थे।