बतौली – छत्तीसगढ़ के बतौली के ग्राम पंचायत कुनकुरी में नीम पेड़ के नीचे लाखों रुपए का चबूतरा बनाया गया था। जो अब घटिया निर्माण के चलते भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है। बारिश के दौरान चबूतरा पूरी तरह से ढह गया है, जिसके चलते ग्रामीणजन आक्रोशित है। पंचायत की तरफ से यह कार्य कराया गया था लेकिन सवाल पूछने पर सब एक- दूसरे के ऊपर ठीकरा फोड़ते हुए नजर आए।
दरअसल , बतौली विकासखंड मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत कुनकुरी में वर्ष 2024 प्रशासकीय स्वीकृति से निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत ने 1 लाख की राशि से नीम पेड़ के नीचे चबूतरा का निर्माण कराया था। जिससे ग्रामीणों समेत एनएच- 43 से आवागमन कर रहे लोगों को भी चबूतरा का लाभ मिल सके।लेकिन ग्राम पंचायत ने घटिया चबूतरा निर्माण कर शासकीय राशि की बंदरबाट कर दी।
छोटे से काम को ठेकेदार से कराया गया
चबूतरा निर्माण के काम को भी ठेकेदार के माध्यम से कराया गया है जिससे यह चबूतरा का घटिया कार्य और बरसात में ही ढहने से निर्माण के पोल खोल रहे है कि बतौली विकासखंड में किस प्रकार शासकीय निर्माण कार्यों में ठेकेदारी प्रथा हावी है, जिससे निर्माण कार्य धराशाई हो रहे है। इस घटिया निर्माण कार्य को एक दूसरे के ऊपर डालने में लगे है जहां घटिया कार्य कर पंचायत कार्य से पल्ला झाड़ लिया है। जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है।
एक- दूसरे पर लगा रहे आरोप
इस संबंध में बतौली जनपद सीईओ लक्ष्मीनारायण सिदार ने कहा कि, यह काम 5 वर्ष पूर्व का है जिसे पूर्व सचिव पारस पैंकरा और पूर्व सरपंच ने निर्माण कराया है। जिसे सुधार के लिए वर्तमान सचिव सरपंच को बोला गया है। जबकि तत्कालीन सचिव पारस पैंकरा ने कहा कि, मैं तो 3 वर्ष से ग्राम पंचायत खड़धोवा का सचिव हूं , कार्य पूर्व में स्वीकृत हुआ था। जिसे वर्तमान सचिव और पूर्व सरपंच ने कराया है।