भिलाई। काली मंदिर के पास एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशील कुर्रे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर के बाहर काली मंदिर के पास खड़ा था, तभी जवाहर नगर निवासी चार युवक—अल्ला उर्फ लव, ईशु उर्फ इंद्रकुमार जांगड़े, इमरान खान और ओमकार निषाद—वहाँ पहुंचे और पुरानी दुश्मनी को लेकर गाली-गलौज करने लगे।
इसके बाद उन्होंने सुशील को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान अल्ला ने अपने पास रखे चाकू से सुशील पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।