भिलाई: ट्रैफिक पार्क फिर से सिखाएगा यातायात का पाठ, 1.49 करोड़ की योजना तैयार

Spread the love

भिलाई। सिविक सेंटर स्थित ट्रैफिक पार्क को अब एक बार फिर नया रूप दिया जा रहा है। नगर निगम भिलाई ने इसके सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के लिए 1.49 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।

बता दें कि यह ट्रैफिक पार्क कभी शहर के बच्चों और नागरिकों को यातायात नियमों की शिक्षा देने का प्रमुख केंद्र था, लेकिन रखरखाव के अभाव और असामाजिक गतिविधियों के चलते यह पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम ने इसे पुनः विकसित करने का निर्णय लिया है।

पार्क में होंगे ये नए बदलाव और सुविधाएं

पार्क की बाहरी दीवारों पर न्यूरल आर्ट के माध्यम से यातायात जागरूकता से जुड़े संदेश दिए जाएंगे।

सिग्नल रोड, ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग, बस स्टॉप जैसी संरचनाओं को बेहतर ढंग से पुनः विकसित किया जाएगा।

एक छोटा ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जिस पर बच्चे आसानी से चढ़ सकें।

पार्क में हरियाली और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रवेश द्वार पर रंग-बिरंगा फाउंटेन लगाया गया है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं ताकि पार्क का समय रहते उद्घाटन किया जा सके।

️ हुडको में 2.99 करोड़ की लागत से बन रहा है मंगल भवन

इसी दौरान आयुक्त राजीव पांडेय ने हुडको क्षेत्र में निर्माणाधीन मंगल भवन का भी निरीक्षण किया। इस भवन का निर्माण 2.99 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

इसमें 29 कमरे, एक बड़ा हॉल, रसोईघर, शौचालय, बिजली-पानी, दुल्हा-दुल्हन के लिए सुसज्जित कक्ष, और पार्किंग सुविधा होगी।

भवन को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि एक साथ दो शादियों का आयोजन संभव हो सके।

इसका संचालन नगर निगम भिलाई द्वारा किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, सहायक अभियंता दीपक देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निष्कर्ष:

भिलाई के नागरिकों को जल्द ही एक बार फिर ऐसा ट्रैफिक पार्क मिलने जा रहा है, जहां मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकता भी होगी। वहीं हुडको क्षेत्र को एक आधुनिक मंगल भवन की सौगात मिलने वाली है, जिससे क्षेत्रवासियों को सामाजिक आयोजनों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *