नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में हुआ आत्मीय मुलाकात का अवसर
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात आपसी सौहार्द और संवैधानिक दायित्वों के संदर्भ में विचार-विमर्श के रूप में आयोजित की गई।
राज्यपाल श्री डेका ने राष्ट्रपति महोदय को छत्तीसगढ़ राज्य की समसामयिक स्थिति, विकास कार्यों और जनहित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासन जनकल्याणकारी दृष्टिकोण से कार्य कर रहा है और शासन की विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने राज्यपाल डेका को उनके दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण के लिए अपने समर्थन और शुभेच्छा व्यक्त की।
यह सौजन्य मुलाकात भारत की संघीय प्रणाली और लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने की दिशा में एक और सार्थक कदम के रूप में देखी जा रही है।
क्रमांक-2116/मौर्य/अग्रवाल