रायपुर,
छत्तीसगढ़ की धरती पर एक बार फिर महिला शक्ति को सम्मान और जिम्मेदारी दोनों सौंपे गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की “गारंटी” को ज़मीन पर उतारते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ जिले में 10 महिला स्व-सहायता समूहों को रेडी टू ईट निर्माण एवं वितरण का कार्य सौंपते हुए अनुबंध पत्र वितरित किए।
इस ऐतिहासिक अवसर ने न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश के बच्चों को पोषण युक्त आहार देने की दिशा में भी एक मजबूत नींव रखी है।
रेडी टू ईट – महिलाओं के हाथों में पोषण और सम्मान
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पूरक पोषण आहार (रेडी टू ईट) का निर्माण अब महिला स्व-सहायता समूहों के ज़िम्मे रहेगा।
इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 6 जिलों में शुरू किया जा रहा है, जिसमें रायगढ़ पहला जिला बना है। यहाँ चयनित 10 महिला समूहों को अनुबंध सौंपकर इस कार्य का श्रीगणेश किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा —
“यह पहल सिर्फ आंगनबाड़ी बच्चों के लिए पौष्टिक आहार सुनिश्चित नहीं करेगी, बल्कि हमारी बहनों को आत्मनिर्भरता और सम्मान का रास्ता भी देगी। सरकार का संकल्प है — महिलाओं को सिर्फ लाभार्थी नहीं, बल्कि विकास की भागीदार बनाना।”
मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण आयोजन में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविंद्र गबेल, महापौर श्री जीवर्धन चौहान और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बना दिया।
✅ PM गारंटी पर काम का ट्रैक रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में प्रधानमंत्री मोदी की कई गारंटियों को साकार किया गया है:
-
धान खरीदी ₹3100/क्विंटल पर
-
बकाया बोनस का वितरण
-
महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000/माह महिलाओं को सहायता
-
तेन्दूपत्ता दर ₹5500/बोरा तक बढ़ाना
-
चरण पादुका योजना की वापसी
-
रामलला दर्शन व तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत
गांव-गांव डिजिटल सुविधा
मुख्यमंत्री ने बताया कि अटल डिजिटल सेवा केन्द्रों की शुरुआत से अब तक 1460 पंचायतों में बैंकिंग सुविधाएं महिलाओं की पहुंच में लाई गई हैं। आने वाले समय में शेष पंचायतों को भी इससे जोड़ा जाएगा।
वित्त मंत्री का संदेश
वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा —
“महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ का जो लक्ष्य है, उसकी दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। रायगढ़ जिला इस बदलाव का पहला उदाहरण बनेगा।”
उन्होंने सभी महिला समूहों से गुणवत्ता और समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की।
10 महिला समूहों को मिला अवसर, मिलेगा सब्सिडी से समर्थन
रायगढ़ जिले की रायगढ़ शहरी, रायगढ़ ग्रामीण, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, मुकड़ेगा, धरमजयगढ़ और कापू परियोजनाओं के अंतर्गत 10 महिला समूहों को चुना गया है। इन समूहों को यूनिट स्थापना हेतु PMFME योजना के तहत उद्योग विभाग द्वारा पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी।