रायपुर,
गुरु पूर्णिमा जैसे पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ जिले के ग्राम कोसमनारा स्थित श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस शुभ अवसर पर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की।
पूजन के बाद अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा —
“गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह दिन हमारे जीवन में ज्ञान, संस्कार और आध्यात्मिक मार्गदर्शन की स्मृति दिलाता है। कोसमनारा स्थित यह बाबा धाम न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि यह स्थान आत्मबल और चेतना का भी स्रोत है। यहां आकर एक गहरी आंतरिक शांति की अनुभूति होती है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार जनकल्याण और विकास के मार्ग पर गुरुओं के आशीर्वाद और जनता के विश्वास के साथ पूरी निष्ठा से अग्रसर है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य के नागरिकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और नेता भी उपस्थित रहे। इस पावन आयोजन में शामिल होने वालों में –
-
राज्य के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी
-
रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया
-
राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह
-
खरसिया विधायक श्री पुरंदर मिश्रा
-
रायगढ़ महापौर श्री जीवर्धन चौहान
सभी ने मिलकर बाबा धाम में पूजा कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
कोसमनारा धाम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने इस पावन अवसर को और भी विशिष्ट बना दिया। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया और सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचे। मंदिर परिसर में शांत वातावरण, मंत्रोच्चारण और भक्ति भावना से परिपूर्ण दृश्य लोगों को अध्यात्म के और भी निकट ले गया।