दीपक बैज के दो साल: संघर्ष की दास्तान और सरकार पर तीखा हमला छत्तीसगढ़ कांग्रेस चीफ ने गिनाईं उपलब्धियां, सरकार को घेरा बिजली और खाद जैसे मुद्दों पर

Spread the love

रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर शनिवार को रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इन दो वर्षों के संघर्ष और उपलब्धियों को सामने रखा। बैज ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा और जनता के हक की आवाज़ को बुलंद करते हुए बीते दो साल में सरकार की नाकामियों को बेनकाब करने का काम किया।

“न्याय यात्राएं बनीं जनआंदोलन का आधार”

दीपक बैज ने बताया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने राज्यभर में अब तक आधा दर्जन न्याय यात्राएं निकालीं, जिनमें 250 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा शामिल रही। इन यात्राओं का मकसद जनता से सीधा संवाद स्थापित करना और बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना था।

“हमने डेढ़ साल में सरकार को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया। जनता से किया हर वादा याद दिलाया और सवाल पूछे।” — दीपक बैज

बिजली दरों में बढ़ोतरी पर सरकार को घेरा

पीसीसी चीफ ने राज्य की बीजेपी सरकार पर बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की जेब पर डाका डाल रही है। जब राज्य ‘सरप्लस’ है, तो फिर बिजली इतनी महंगी क्यों?” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी विभागों पर बिजली के हजारों करोड़ रुपये बकाया हैं, जिन्हें वसूलने के बजाय सरकार आम जनता को लूट रही है।

तीन दिवसीय आंदोलन की घोषणा

बैज ने ऐलान किया कि 15, 16 और 17 जुलाई को राज्यभर के ब्लॉकों में बिजली कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। इसके बाद 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में बड़े आंदोलन की तैयारी है। इसी दिन कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी ताकि जनता तक सच्चाई पहुंचाई जा सके।


खाद संकट पर भी सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक बैज ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए खाद की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा:

“एक ओर सरकार कह रही है कि स्टॉक पर्याप्त है, दूसरी तरफ DAP और नैनो खाद की खरीदी के लिए टेंडर निकाला जा रहा है। आखिर सच्चाई क्या है?”

उन्होंने मांग की कि सरकार यह स्पष्ट करे कि सहकारी केंद्रों पर इस समय कितना खाद स्टॉक उपलब्ध है। किसानों को कब तक खाद उपलब्ध होगी, इस पर भी सरकार को ठोस जवाब देना चाहिए।


कांग्रेस का सीधा सवाल – “जनता के मुद्दों से क्यों भाग रही है सरकार?”

बैज ने कहा कि कांग्रेस अब हर मोर्चे पर जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि जनता बीजेपी सरकार की हकीकत समझ चुकी है और आने वाले समय में इसके खिलाफ निर्णायक जनमत तैयार होगा।


मुख्य बिंदु (हाइलाइट्स):

  • PCC चीफ दीपक बैज के दो साल पूरे, संघर्ष और जनसंपर्क को बताया उपलब्धि

  • 6 न्याय यात्राओं और 250 किमी पदयात्रा का दावा

  • बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा

  • 15–17 जुलाई: ब्लॉक स्तर पर बिजली कार्यालयों का घेराव

  • 22 जुलाई: जिला मुख्यालयों में घेराव और प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • खाद स्टॉक पर सरकार से पारदर्शिता की मांग

  • सरकारी विभागों पर बिजली बिल बकाया, आम जनता पर भार

  • भाजपा सरकार पर जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *