राजनांदगांव के खिलाडियों ने रचा इतिहास: 18 मेडल किया अपने नाम, राष्ट्रीय स्तर पहली सबसे बड़ी उपलब्धि

Spread the love

राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के राह तीरंदाजी एकेडमी के खिलाडियों ने नया कीर्तिमान रचा है। खिलाडियों ने CBSE स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप में18 मेडल जीतकर इतिहास बनाया है। चटर्जी नोबल स्कूल कोलकाता वेस्ट बंगाल में हुए चैंपियनशिप में जिले के खिलाडियों ने बाजी मारी है। राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में बड़ी उपलब्धि मिली है। वहीं इस उपलब्धि पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे समेत अन्य ने बधाई दी है।

इस साल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 1 महीने तक स्वर्गीय अभिलेख अग्रहरि फाउंडेशन ने रक्षित आरक्षित केंद्र पुलिस लाइन में रखा था। जिसमे आईबी ग्रुप और जिला पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र साथ नक्सल प्रभावित इलाके से आये बच्चो कों विशेष प्रशिक्षण दिया गया। आईबी ग्रुप से प्रशिक्षण शिविर में आए 80 से अधिक बच्चो कों प्रोटीन डाइट और अत्यधिक खेल उपकरण उपलब्ध कराये गए थे। जिला पुलिस प्रशासन राजनंदगांव के अथक प्रयास से बच्चो कों तीरंदाजी का प्रशिक्षण 5 साल से दिया जा रहा है।

इन्होंने मारी बाजी
वाईडनियर मेमोरियल स्कूल से प्रियाश भार्गव इंडियन राउंड में 2 गोल्ड 1 सिल्वर, दिल्ली पब्लिक स्कूल से रोशन चौरसिया 3 गोल्ड ,रिचा चौरसिया 3 गोल्ड ,द्रोण सोनवानी 1 गोल्ड 1 सिल्वर, उपांशु राव 2 गोल्ड ,नीरज पब्लिक स्कूल से अर्पिता वर्मा 2 ब्राउंश एवं प्रणव पांडे 2 सिल्वर मैडल प्राप्त कर 11 गोल्ड 5 सिल्वर 2 ब्राउंश मैडल कुल 18 मैडल प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जीते है।

पहली बार जिले को राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में मिली बड़ी उपलब्धि
अब तक की तीरंदाजी में एक ही प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मैडल और चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड भी राह तीरंदाजी के खिलाडी ने रिकॉर्ड बनाया है। इनके पीछे इनके कोच वनिता साहू, हीरु साहू, और अजेंद्र टाडेकर की महेनत का परिणाम है। इस उपलब्धि पर राजनांदगांव के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह जिले के कलेक्टर सर्वेशवर नरेंद्र दत्त भुरे जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग समेत अन्य ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *