नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के नवापारा से बड़ी खबर सामने आई है। राजिम के महानदी पुल में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को बुरी तरह से ठोकर मार दिया। इस हादसे में युवती का पैर फ्रेक्चर हो गया जिसे तत्काल राजिम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ वीरेन्द्र हिरौंदिया और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार कर रायपुर के लिए रिफर किया। इधर घटना के बाद पुल में भारी भीड़ लग गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश का वातावरण देखा गया।
जानकारी के मुताबिक, दम्मानी कालोनी की रहने वाली 20 वर्ष की अंजली सिंह अपनी मां और छोटी बच्ची के साथ नवापारा से राजिम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी कि, बीच पुल में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कार क्रं सीजी 13 एएक्स 1146 ने अपनी चपेट में ले लिया।
स्कूटी सवार युवती के बाद बाइक को मारा ठोकर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस स्कूटी को चपेट में लेने के बाद कार ड्राईवर दूसरे बाइक को भी ठोकर मार दिया। इस घटना के बाद नवापारा थाने से पुलिस पहुंची। दुर्घटना करने वाली कार को थाना ले जाया गया। इधर घायल युवती अंजली सिंह का इलाज नवापारा-कुर्रा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल स्टाफ ने देर रात हरिभूमि को बताया कि, युवती का दाहिना जंघा फ्रेक्चर है जिसका ऑपरेशन होना है।
गैर जिम्मेदार अफसरों के कारण हो रहे हादसे
पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। मालूम हो कि, नवापारा, राजिम मार्ग पर शहर से निकलते हुए भी हाईवा और कार के अलावा दिगर वाहने भी फुल स्पीड में चलती है। लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के गैर जिम्मेदार अफसरों के वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। शहर के मेन रोड जो रायपुर-देवभोग रोड कहलाता है। इस मार्ग पर कहीं भी स्पीड ब्रेकर नही बनाया गया है।
दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया
फूलचंद कॉलेज से लेकर पं दीनदयाल उपाध्याय चौक, मैडम चौक और पुल के आसपास अब ब्रेकर बनाने की मांग करते हुए यहां के नागरिक थक चुके है। परंतु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ब्रेकर नहीं बन सका है। देर रात नवापारा टीआई दीपेश जायसवाल ने बताया कि, दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रथम दृष्टया नशे की हालत में ये दिख रहे है। जिनका डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए भेजा जा रहा है। टीआई ने बताया कि, इनके खिलाफ कार्यवाही होगी। विवेचना की जा रही है।