एक दिन में 13 सांपों का रेस्क्यू: प्रदीप-सुरेश ने रचा कीर्तिमान, तीन साल में बचाए 3 हजार सर्प

Spread the love

लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी परिक्षेत्र की स्नेक रेस्क्यू टीम ने हाल ही में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो न सिर्फ साहस और तत्परता का प्रतीक है, बल्कि जनसुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

इस टीम ने एक ही दिन में 13 सर्पों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा, जिससे न केवल स्थानीय लोगों में राहत की सांस ली, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक उदाहरण भी पेश किया।

इन क्षेत्रों से 13 सांपों का रेस्क्यू
बीते मंगलवार को रेस्क्यू टीम को जरहागांब, लोरमी, भाटापारा, घोरबंधा, हरदीबांध, विचारपुर, तुलसाघाट और नर्सरी क्षेत्र से लगातार सर्प दिखने की सूचनाएं मिलीं। टीम के सक्रिय सदस्य प्रदीप निषाद और सुरेश यादव ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर दिन और रात मिलाकर कुल 13 सर्पों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उन्हें जंगल में छोड़ दिया।

तीन साल में 3 हजार सर्पों का रेस्क्यू
यह जोड़ी पिछले तीन वर्षों से सतत रूप से सांपों का रेस्क्यू कर रही है और अब तक करीब 3 हजार से अधिक सर्पों को सुरक्षित बचाया है। प्रदीप-सुरेश की यह जोड़ी न केवल लोरमी में, बल्कि पूरे क्षेत्र में अपनी सतर्कता, समर्पण और सेवा भावना के लिए जानी जाती है।

इन नंबरों पर कॉल कर ले सकते है मदद
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने रेस्क्यू टीम के इस कार्य की सराहना की है। वहीं, जिला प्रशासन और वन विभाग की सक्रियता और सहयोग को भी जनता ने सराहा है। अगर किसी क्षेत्र में सर्प दिखाई दे, तो प्रदीप निषाद (मो. 6265242676) और सुरेश यादव (मो. 7987676129) को तत्काल सूचना देकर मदद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *