कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों का किया निरीक्षण
स्थानीय पर्यटन समितियों को पहचान पत्र, टी-शर्ट और प्राधिकरण पत्र वितरण किए
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज गौरेला विकासखंड के ठाढ़पथरा ग्राम पंचायत के पर्यटन स्थल-राजमेरगढ़, ठाढ़पथरा और माई का मंडप का दौरा किया। उन्होने स्थानीय पर्यटन स्व सहायता समूहों को पहचान पत्र, टी-शर्ट और प्राधिकरण पत्र वितरण किया। उन्होने प्रत्येक समति द्वारा स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और पर्यटकों को निरंतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
कलेक्टर ने पर्यटन स्थल राजमेरगढ़ में कैंपिंग एवं स्टारगेजिंग जैसी आधुनकि पर्यटन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदान किये गए टेन्ट्स एवं टेलेस्कोप की जांच की। उन्होने माई के मंडप पर्यटन स्थल में श्रद्धालुओं को बेहतर भोजन की व्यवस्था के उद्देश्य से निर्माणाधीन कैन्टीन एवं पार्किंग का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य पूर्ण कर जल्द से जल्द समिति को सौपने के निर्देश दिए। उन्होने ठाढ़पथरा के निर्माणाधीन मड हाउस होमस्टे का निर्माण निर्धारित समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ठाढ़पथरा में स्व सहायता समूह का कार्य संचालन का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि जीपीएम जिले को पर्यटन जिले के रूप में विकसित करने एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से पर्यटन स्व सहायता समूहों की स्थापना की गई है, जो पर्यटकों को ग्रामीण पर्यटन की सुविधा प्रदान कर रहे है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अमित बेक, जनपद सीईओ गौरेला श्री एच एल खोटेल, डॉ राहुल गौतम, टूरिज्म नोडल और आर्य प्रेरणा समति की टीम उपस्थित थे।