मुख्यमंत्री से राजनांदगांव प्रतिनिधिमंडल की सौजन्य भेंट: विकास कार्यों के लिए जताया आभार, अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की मिली जानकारी
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में राजनांदगांव जिले के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिले में हुए प्रमुख विकास कार्यों—प्रयास विद्यालय, नालंदा परिसर तथा अन्य अधोसंरचनाओं—के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सरकार का फोकस – पारदर्शिता, नवाचार और जनसुविधा
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता और जनकल्याण की भावना के साथ कार्य कर रही है। प्रशासनिक तंत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए प्रक्रियाओं को चरणबद्ध तरीके से डिजिटल और ऑनलाइन बनाया जा रहा है, जिससे आम जनता को सरकारी सेवाएं तेज़, आसान और सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकें।
गांव तक पहुंची डिजिटल सुविधा: अटल सेवा केंद्रों का विस्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर राज्य की चुनिंदा ग्राम पंचायतों में ‘अटल डिजिटल सेवा केंद्र’ शुरू किए गए हैं। इन केंद्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में अब बैंकिंग और अन्य डिजिटल सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह सुविधा सभी पंचायतों तक विस्तारित की जाएगी, जिससे डिजिटल समावेशन को मजबूती मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष का दावा – राजनांदगांव बना विकास का मॉडल
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले में हुए कार्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि बीते डेढ़ वर्षों में जिले में पेयजल विस्तार, सड़क निर्माण और अन्य आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न निर्माण परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं, जिनका लाभ शहरी और ग्रामीण – दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने इसे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।
स्थायी विकास की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार संतुलित, समावेशी और सतत विकास के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग और हर क्षेत्र तक विकास के लाभ को पहुंचाना है।
प्रतिनिधिमंडल में रहे ये प्रमुख चेहरे
राजनांदगांव से आए प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री कोमल राजपूत, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधिगण, तथा जिले के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने राज्य सरकार द्वारा जिले में किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी रफ्तार से विकास जारी रखने की अपेक्षा जताई।