रायपुर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज रायपुर स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया। करीब 6 घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी हुई। संयोग से आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। बड़ी संख्या में कांग्रेसजन बघेल निवास के बाहर जमा हो गए और ED की गाड़ी को घेरने की कोशिश की। विरोध इतना उग्र हुआ कि ईडी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी हुई।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अब ED दफ्तर रायपुर की ओर मार्च कर रहे हैं। सुभाष स्टेडियम स्थित ED कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए चार लेयर की बैरिकेटिंग की गई है और मुख्य द्वारों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
ED चैतन्य बघेल को रायपुर कार्यालय ला रही है, जहां पूछताछ आगे बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में पूछताछ का दायरा और भी बढ़ सकता है।