सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन को मिली करोड़ों की मंजूरी, मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं”!

Spread the love

कोतबा क्षेत्र को मिला 50 बेड वाले अपग्रेडेड स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा, 4.37 करोड़ की स्वीकृति

कोतबा (छत्तीसगढ़)। कोतबा क्षेत्र के नागरिकों को एक बड़ी सौगात मिली है। वर्षों से लंबित स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। पत्थलगांव विधानसभा की विधायक श्रीमती गोमती साय की सतत् पहल और प्रभावी प्रयासों के चलते राज्य शासन ने कोतबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन के लिए 4 करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से केंद्र को 50 बेड की क्षमता वाला उच्च स्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा।

विधायक गोमती साय बनीं जनता की आवाज

विधायक गोमती साय ने कोतबा क्षेत्र में सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा विधानसभा में कई बार जोरशोर से उठाया था। यहां के नागरिकों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रायगढ़, जशपुर या अंबिकापुर जैसे दूरस्थ शहरों में जाना पड़ता था। लगातार उठाई गई मांग के फलस्वरूप अब शासन ने इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार को हरी झंडी दे दी है।

इन सुविधाओं से होगा सीधा लाभ

स्वीकृत राशि से होने वाले उन्नयन के तहत स्वास्थ्य केंद्र में निम्नलिखित सुविधाएं शामिल होंगी:

  • विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की संभावना बढ़ेगी

  • आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी

  • गंभीर मरीजों के लिए त्वरित इलाज की व्यवस्था होगी

  • आसपास के ग्रामीण इलाकों को राहत मिलेगी

  • रेफरल मामलों में उल्लेखनीय कमी आएगी

विधायक गोमती साय का बयान

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा:

“कोतबा क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग को आज पूरा होते देखना मेरे लिए गर्व का क्षण है। शासन की स्वीकृति के लिए हम सभी ने मिलकर प्रयास किए। मेरा लक्ष्य रहेगा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो और क्षेत्रवासियों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।”

उन्होंने आगे कहा कि वे आगे भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *