तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जिंदगी की जंग में!

Spread the love

NH-30 पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

रिपोर्ट: कुलजोत संधू | फरसगांव, छत्तीसगढ़
नेशनल हाईवे-30 पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। फरसगांव थाना क्षेत्र के मांझीआठगांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कार चालक ने लापरवाही की सारी हदें की पार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक ने घायल युवक को कार की छत पर फंसी हालत में करीब 8 किलोमीटर तक घसीटते हुए बोरगांव तक पहुंचा दिया। वहां युवक को सड़क किनारे फेंककर चालक मौके से फरार हो गया। इस दृश्य को देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए।

बेकाबू कार पुल से टकराई, चालक की इलाज के दौरान मौत

घटना के कुछ ही देर बाद बेकाबू कार एक पुल से जा टकराई, जिससे कार में सवार चालक खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार समेत आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल घायल युवक का इलाज फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है और दुर्घटना से संबंधित सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *