नोएडा में एक मजार पर हंगामा हो गया। यहां एक महिला ने शब्बीर नामक पीर पर मजार में अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला। उसने बताया कि वो अपने पति की सेहत की मन्नत के लिए मजार पर आई है, लेकिन वो लगातार तरह-तरह के प्रलोभन देता रहा। इसके बाद महिला ने सेक्टर-37 थाना पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के एक गांव में रहने वाली इस महिला ने बताया कि वो मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वो यहां किराये के मकान में रहती है। उसके पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन सेहत में सुधार नहीं आया। एक व्यक्ति ने उसे बताया कि सेक्टर-97 स्थित मजार चले जाओ, वहां शब्बीर नाम के पीर हैं, जो झाड़ फूंककर तुम्हें इस समस्या से निकाल देगा।
शिकायतकर्ता का कहना है कि वह मजार पर पहुंच गई, जहां उसने शब्बीर से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई। महिला का आरोप है कि उसके पति की समस्या सुनकर वो मजार पर उसके साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। कहने लगा कि तुम भी परेशान हो, पहले तुम्हें मानसिक परेशानी से निकलना चाहिए। आरोप है कि उसे समझाने का प्रयास किया कि मुझे किसी तरह की मानसिक शांति की जरूरत नहीं है, लेकिन वो अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। इस पर उसने विरोध करते हुए शोर मचा दिया और लोगों को भी मौके पर बुला लिया।
संबंधित पुलिस के हवाले से बताया गया है कि महिला ने शब्बीर नामक पीर के खिलाफ शिकायत दी है। घटना के वक्त महिला के साथ उसकी बेटी भी गई थी। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।