Politics: केजरीवाल ने छोड़ा I.N.D.I.A अलायंस, तो कांग्रेस ने बताया बीजेपी का मददगार!

Spread the love

Delhi Politics: हाल ही में आम आदमी पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि वो ‘इंडिया गठबंधन’ का हिस्सा नहीं हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि हमारा गठबंधन मात्र लोकसभा चुनाव तक ही था। इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने आप नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म बीजेपी और आरएसएस के कारण ही हुआ है। अरविंद केजरीवाल फिर से बाहर से ही सही, लेकिन बीजेपी की मदद कर रहे हैं। उदित राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी दलित विरोधी है और सामाजिक न्याय के खिलाफ है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने आप सांसद संजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म बीजेपी और आरएसएस के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे एक व्यक्ति थे और अरविंद केजरीवाल का एनजीओ था। हालांकि इन्हें पर्दे के पीछे से ताकत देने वाले बीजेपी, आरएसएस, वीएचपी, एबीवीपी और बजरंग दल के कारण मिली। बीजेपी ने इन्हें सजाया संवारा हुआ आंदोलन मंच दे दिया। यहीं से आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा बीजेपी और आरएसएस वाली है। अरविंद केजरीवाल दलित और सामाजिक न्याय के विरोधी हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की विचारधाराएं मेल नहीं खातीं और इसके बावजूद भी हम संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए। अब ये उन पर निर्भर करता है कि वे गठबंधन में रहना चाहते हैं या नहीं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हो सकता है कि आम आदमी पार्टी फिर से बाहर से बीजेपी की मदद करे। हो सकता है वो भविष्य में फिर से ‘इंडिया गठबंधन’ में शामिल हो जाए। हालांकि उनके हटने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अलायंस कमजोर पड़ गया है।

बता दें कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ‘इंडिया गठबंधन’ से दूरी बनाते हुए कहा था कि वो विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाते हुए देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए शनिवार शाम को होने वाली विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक पर टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है कि हम इस गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही था। हमने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा में अकेले चुनाव लड़ा। हमने गुजरात और पंजाब के उपचुनाव भी अपने बल बूते पर लड़े। हम लोकसभा में जोरदार तरीके से मुद्दे उठाएंगे। हमने हमेशा मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई है और आगे भी निभाएंगे। जहां जरूरत पड़ेगी हम गलत के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *