रायपुर। राजधानी में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भवानी नगर का है, जहां मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुनील राव के रूप में हुई है। आरोप है कि राहुल यादव और प्रकाश यादव नामक दो भाइयों ने आपसी विवाद के चलते सुनील पर पहले कुल्हाड़ी और फिर सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य बिंदु:
-
रायपुर के भवानी नगर में युवक की हत्या
-
कुल्हाड़ी और सब्बल से बेरहमी से किया हमला
-
आरोपी दो सगे भाई – राहुल और प्रकाश यादव गिरफ्तार
-
हत्या की वजह आपसी विवाद, जांच जारी