अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के कांकेर सांसद भोजराज नाग सिहावा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही कोटेश्वर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। वहीं मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर पत्र सौंपा।
दरअसल, सांसद भोजराज नाग अपने सिहावा दौरे के दौरान नगर पंचायत नगरी अंतर्गत ग्राम तुमबहारा पहुंचे। जहां पर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।कार्यक्रम के उपरांत वे सिहावा के देउरपारा में स्थित प्राचीन कर्णेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
ट्रस्ट के सदस्यों ने सौंपा पत्र
कर्णेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने सांसद से भेंट कर उन्हें ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से विकास कार्यों से संबंधित एक मांग पत्र भी सांसद को सौंपा गया। सांसद भोजराज नाग ने ट्रस्ट पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे हैं। सिहावा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहेगा। क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।