कांवड़ यात्रा में मातम: तेज रफ्तार एंबुलेंस ने रौंदा, 2 कांवड़ियों की मौके पर मौत!

Spread the love

Delhi-Meerut Road Accident: दिल्ली-मेरठ रोड पर शनिवार देर रात को गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। कादराबाद में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई। इसके अलावा 3 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार की रात करीब सवा 12 बजे के आसपास हुआ है। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में मृत और घायल कांवड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा शनिवार देर रात को दिल्ली-मेरठ रोड पर कादराबाद गांव के पास हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। देर रात करीब 12 बजे के आसपास जब वे लोग दिल्ली-मेरठ रोड पर कादराबाद गांव के पास पहुंचे, उसी दौरान एक एंबुलेंस तेज रफ्तार में उनके सामने से आ रही थी। एंबुलेंस ने गाजियाबाद की ओर से आ रही स्कूटी और बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि दोपहिया वाहनों पर सवार युवक कई फीट उछल कर दूर जाकर गिरे। इससे दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल लोगों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं।

पुलिस ने एंबुलेंस जब्त की

जानकारी के मुताबिक, युवकों को टक्कर मारने वाली एंबुलेंस जीवन अस्पताल की है। पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है। वहीं, हादसे में घायल युवकों का इलाज मोदीनगर और मेरठ के अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस हादसे में एंबुलेंस चालक भी घायल हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *