बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में युवक घायल हो गया। युवक गाय चराने के दौरान IED की चपेट में आया है। घायल का नाम कृष्णा गोटा बताया जा रहा है। पूरा मामला भोपाल पटनम के कोंडापडगू गांव का है। वहीं मामले में एसपी ने कहा- नक्सलियों के लगाए IED से अब मासूम भी सुरक्षित नही हैं। हिंसा और भय फैलाने नक्सली अब मासूमों को अपना निशाना बना रहे हैं।