रायपुर। राजधानी रायपुर के जिला कोर्ट परिसर में मंगलवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक इलेक्ट्रिक बॉक्स में अचानक आग लग गई। घटना कोर्ट के प्रथम तल पर वकीलों के चैंबर के पास दीवार में लगे एक बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। देखते ही देखते चिंगारियों से आग की लपटें उठने लगीं और पूरे फ्लोर में काला धुआं फैल गया।
घटना शाम करीब 5:30 बजे की है, जब कोर्ट परिसर में कार्य समाप्ति का समय चल रहा था। चश्मदीदों के अनुसार, पहले बिजली बोर्ड में तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली और फिर वायर जलने लगे। जलते तारों से घना काला धुआं पूरे कोर्ट परिसर और वकीलों के चैंबर में भर गया। चारों ओर धुआं और अंधेरा छा जाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
इस दौरान कोर्ट के कर्मचारियों ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया। कर्मचारियों की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई और किसी प्रकार की जनहानि या अधिक संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, घटना के बाद पूरे फ्लोर की बिजली बाधित हो गई।
इस घटना ने एक बार फिर कोर्ट भवन में फायर सेफ्टी इंतज़ामों और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, अन्यथा स्थिति और भयावह हो सकती थी।