रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से सटे नवा रायपुर इलाके में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब निखिल बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उनकी तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य युवक तीशज गजीर (पिता राकेश साहू) गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।यह पूरी घटना नवा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि निखिल कश्यप वन मंत्री केदार कश्यप के परिवार से संबंध रखते हैं, जिससे हादसे के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।