दुर्ग। जिले के जामुल थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना 20 जुलाई की रात की है, जब हथखोज जा रहे युवक से सुरडुंग स्कूल के पास बाइक सवार युवकों ने चाकू की नोंक पर मोबाइल और नकदी लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और 10,500 रुपये की नगदी बरामद की गई है।
घटना का विवरण:
नंदिनी थाना क्षेत्र के कोड़िया गांव निवासी किशन निर्मलकर ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात को बाइक से अपने पिता को लेने हथखोज जा रहा था। इसी दौरान सुरडुंग स्कूल के पास दोपहिया वाहन में सवार कुछ अज्ञात युवकों ने उसकी बाइक रोक ली और चाकू दिखाकर मोबाइल फोन तथा जेब में रखे 2,500 रुपये लूट लिए।
CCTV से मिली अहम जानकारी:
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदेही अरुण जोशी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों रोशन देवांगन, आशीष कुमार जोशी और एक नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात करना स्वीकार किया।
गिरफ्तारी और जब्ती:
पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और कुल 10,500 रुपये नगद जब्त किए हैं। तीनों बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि नाबालिग आरोपी के खिलाफ बाल न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
सख्त निगरानी और गश्त के निर्देश:
इस घटना के बाद जिले में रात्रिकालीन गश्त और असामाजिक तत्वों पर निगरानी और तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि रात्रि में सूनसान क्षेत्रों में सतर्क रहना और आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देना बेहद जरूरी है।