दुर्गोत्सव समिति की भव्य कांवड़ यात्रा संपन्न, शिवनाथ तट पर किया गया जलाभिषेक!

Spread the love

भिलाई। जय माता दी दुर्गा उत्सव समिति, हुडको के तत्वावधान में सावन मास के पवित्र अवसर पर भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक यात्रा में समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागरिकों ने भाग लिया। भक्तगण पदयात्रा करते हुए हुडको से शिवनाथ नदी तक पहुँचे, जहां पवित्र जल एकत्र कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।

यात्रा के संयोजक सोमेश कुमार त्रिवेदी ने श्रद्धालुओं को कांवड़ यात्रा के धार्मिक महत्व और इसके आध्यात्मिक संदेश की जानकारी दी। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनीष पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही समिति के सदस्य राजेंद्र कसेर, योगेंद्र देशमुख, राहुल तराने, विवेक शर्मा, धर्म देवांगन, दीपक हिरवानी, अरुण शर्मा, ज्योति तरोने और रश्मि त्रिवेदी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह कांवड़ यात्रा भक्ति, समर्पण और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बनी, जिसमें भक्तों की आस्था और उत्साह देखते ही बनता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *