NEET PG 2025: परीक्षा शहर की सूचना जारी, 31 जुलाई को आएगा एडमिट कार्ड

Spread the love

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को राहत की खबर दी है। बोर्ड ने 21 जुलाई 2025 को आधिकारिक रूप से परीक्षा शहर की जानकारी यानी एग्जाम सिटी स्लिप उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी है। हालांकि, यह स्लिप केवल परीक्षा शहर के बारे में जानकारी देती है, न कि सटीक परीक्षा केंद्र के पते की। परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

गौरतलब है कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा शहर चुनने का मौका दिया गया था, जिसकी विंडो 13 जून से 17 जून 2025 तक खुली रही थी। अब NBEMS ने स्पष्ट कर दिया है कि NEET PG 2025 का एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “NEET PG 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करना होगा। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना जरूरी होगा।

NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी और इसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा केवल अंग्रेज़ी भाषा में होगी और इसे पूरा करने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक सही उत्तर का चयन करना होगा।

जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने रजिस्टर्ड ईमेल की जांच करें और 31 जुलाई को एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय परीक्षा केंद्र की जानकारी और दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *