Redmi की 11वीं एनिवर्सरी पर दो नए स्मार्टफोन लॉन्च: डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा!

Spread the love

स्मार्टफोन ब्रांड Redmi भारत में अपने 11 शानदार साल पूरे कर रहा है। इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। रेडमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि वह 23 और 24 जुलाई को दो नए फोन पेश करेगा। इन दोनों फोनों की टीजर इमेज भी सामने आ चुकी है, जिसमें इनके डिजाइन और कलर वेरिएंट की झलक दिखाई गई है।

कैसे दिखते हैं ये नए रेडमी स्मार्टफोन?

टीजर में दिखाए गए पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 23 जुलाई को होगी। यह फोन व्हाइट फिनिश में नजर आ रहा है, जिसमें Redmi की वर्टिकल ब्रांडिंग दी गई है। दूसरा मॉडल 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जो एक ड्यूल-टोन बरगंडी कलर वेरिएंट में दिख रहा है। दोनों डिवाइसेज़ का बैक पैनल प्रीमियम फिनिश के साथ आ सकता है।

  • लॉन्चिंग डेट्स:
    पहला फोन: 23 जुलाई 2025
  • दूसरा फोन: 24 जुलाई 2025

फीचर्स पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल, कंपनी ने इन नए स्मार्टफोनों के नाम, फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये डिवाइसेज़ रेडमी की Note 14 सीरीज़ के विस्तार हो सकते हैं या फिर कंपनी कोई नया सब-ब्रांड पेश कर सकती है। गौरतलब है कि रेडमी ने हाल ही में Note 14 Pro+ 5G और Note 14 Pro 5G को Champagne Gold कलर में लॉन्च किया था। इससे पहले ये मॉडल्स Spectre Blue, Phantom Purple और Titan Black वेरिएंट्स में उपलब्ध थे।

रेडमी के मौजूदा मॉडल्स की कीमत:

  • Redmi Note 14 (8GB + 128GB): ₹17,999
  • Redmi Note 14 Pro (8GB + 128GB): ₹23,999
  • Redmi Note 14 Pro+ (8GB + 128GB): ₹29,999

भारत में रेडमी का 11 साल का सफर
रेडमी ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन Mi 3 के रूप में 22 जुलाई 2014 को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक कंपनी ने बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक में कई दमदार डिवाइसेज़ पेश किए हैं। आज रेडमी भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है।

क्या होगा खास?
दोनों नए स्मार्टफोन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेडमी इन डिवाइसेज़ के जरिए अपनी डिजाइन लैंग्वेज और यूज़र एक्सपीरियंस में नया बदलाव ला सकता है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी और भी टीज़र या स्पेसिफिकेशन साझा कर सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *