छत्तीसगढ़ में भाजपा की जिला कार्यकारिणी अब आकार लेने लगी हैं। मनेंद्रगढ़ के बाद अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गई है। कार्यकारिणी में छह उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, छह मंत्री और एक कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। बताया जा रहा है कि, 30 जुलाई तक सभी जिलों की कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी।