भिलाई, छत्तीसगढ़।
दुर्ग जिले के भिलाई शहर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कातुलबोर्ड के साईं नगर इलाके में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एग्रीकल्चर का छात्र था और पढ़ाई के लिए भिलाई में किराए के मकान में रह रहा था।
घर में अकेला था, चुपचाप उठाया ये खौफनाक कदम
घटना 23 जुलाई को हुई जब इंद्रप्रीत अपने घर में अकेला था। जब देर शाम तक उसका कोई जवाब नहीं मिला, तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए—इंद्रप्रीत फंदे से लटका हुआ था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक, खुद भी था समझदार और शांत
इंद्रप्रीत के पिता जनरल सिंह सैनी लोक निर्माण विभाग (PWD) में एसडीओ के पद पर जगदलपुर में पदस्थ हैं, जबकि मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। पूरा परिवार एक पढ़ा-लिखा और प्रतिष्ठित है। इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और बेहद शांत स्वभाव का माना जाता था।
परिजनों के मुताबिक, इंद्रप्रीत कभी किसी प्रकार की मानसिक परेशानी या घरेलू कलह से नहीं जूझ रहा था। उसकी निजी जिंदगी भी सामान्य प्रतीत होती थी। ऐसे में आत्महत्या का फैसला चौंकाने वाला है।
माँ बेसुध, पूरा परिवार सदमे में
जैसे ही परिजनों को बेटे की मौत की सूचना मिली, पूरा परिवार टूट गया। जगदलपुर में रह रहे माता-पिता और छोटा भाई आनन-फानन में भिलाई पहुंचे। माँ की हालत तो बेटे की मौत की खबर सुनते ही बिगड़ गई। वे बेसुध हो गईं और अब भी रो-रोकर बेहाल हैं।
जांच में जुटी पुलिस, मोबाइल और दस्तावेज खंगाल रही
सुपेला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया। फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।
पुलिस मोबाइल फोन, लैपटॉप, सोशल मीडिया गतिविधियों और निजी दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के मुताबिक, मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।