Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अक्टूबर, 2025 में इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसका उद्घाटन किया जाएगा और लोगों के आने-जाने के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून तक का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
मौजूदा समय में दिल्ली से देहरादून जाने में 5-6 घंटे समय लग जाता है। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 23 जुलाई को राज्यसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की कुल लागत 11 हजार 868.6 करोड़ रुपये है। इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा रहेगी।
क्या है एक्सप्रेसवे का रूट?
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसेवे की कुल लंबाई 210 किमी है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा, जो उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली, मुजफ्फरपुर और सहारनपुर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून तक जाएगा। इससे दिल्ली से उत्तर प्रदेश के इन शहरों तक भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और उत्तराखंड के शहरों तक पहुंच भी आसान होगी।
राज्यसभा में उत्तराखंड से सांसद नरेश बंसल ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर मंत्रालय से जानकारी मांगी। इस पर नितिन गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर, 2025 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए 17,913 पेड़ों को काटा गया है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए वन विभाग को 157 हेक्टेयर की जमीन पर जंगल उगाया जा रहा है। इस पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। नितिन गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान NHAI द्वारा 50,600 पेड़ों को भी लगाने का काम किया गया है।
2024 में पूरा होना था काम
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम पूरा करने के लिए मार्च 2024 तक की डेडलाइन रखी गई है, जो मिस हो चुकी है। अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के काम अक्टूबर 2025 में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद पूर्वी दिल्ली की भीड़भाड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही दिल्ली से देहरादून के बीच ट्रैफिक कम होने के साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड में कई धार्मिक स्थल और टूरिस्ट प्लेस हैं।