500 के नोट पर कोकीन की लाइन बनाई, फिर चाटी! कोड वर्ड में चल रहा नशे का धंधा!

Spread the love

रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर (संभावित MDMA/कोकीन) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। इस दौरान युवती किसी से फोन पर भी बात कर रही है। यह पूरी घटना कमरे के बाहर से मोबाइल से बनाए वीडियो में रिकॉर्ड की गई है।

वीडियो सामने आने के बाद यह बात स्पष्ट है कि होटल कारोबारी नशेड़ियों, जुआरियों और संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को होटल का कमरा नियमों को दरकिनार करके किराए पर दे रहे हैं। पुलिस की समझाइश और सख्ती के बाद भी कारोबारी नियम तोड़ रहे हैं

युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर की लाइन बनाती है।

रायपुर के निजी होटल के कमरे में बैठकर ड्रग्स सेवन करती हुई युवती।
रायपुर के निजी होटल के कमरे में बैठकर ड्रग्स सेवन करती हुई युवती।

पहले जानिए क्या है MDMA ड्रग्स, ये कितना खतरनाक है

MDMA यानी ​​​​​​मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) या मेफेड्रोन या एक्सटेसी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और जया शाह के वॉट्सऐप चैट से इसकी चर्चा शुरू हुई। इसके एक ग्राम की कीमत करीब 15 हजार रुपए है।

नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। मदहोशी आती है। अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकती है।

केस: 1- ड्रग्स के ओवरडोज से मौत

रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में 24 जून को मंदीप सिंह नाम के युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। मंदीप को अपनी क्रेटा कार से कारोबारी संतोष मिश्रा फेक कर गया था। पुलिस ने जांच की और कारोबारी संतोष मिश्रा को हिरासत में लिया।

उसने बताया कि वो अपनी महिला मित्र साधना और मंदीप के साथ कार से घूम रहा था। मंदीप ने नशीला इंजेक्शन अपनी नशों में लगाया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डर के कारण वो मंदीप को वाल्मीकि नगर में फेंक कर फरार हो गया।

केस: 2- मां ने नशेड़ी बेटे की थी शिकायत

रायपुर के तेलीबांधा निवासी युवक यश (परिवर्तित नाम) को ड्रग्स की लत लग गई थी। ड्रग्स ना मिलने के कारण वो परिजनों को प्रताड़ित करता था। आरोपी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए कोरियर से ड्रग्स मंगवाता था। युवक की मां ने 2023 में थाना पहुंचकर अपने बेटे की शिकायत तेलीबांधा पुलिस में की। पुलिस ने केस दर्ज किया, तो सिंडिकेट का खुलासा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *