OTT पर सेंसर की कैंची: Ullu, ALTT समेत 25 प्लेटफॉर्म्स पर केंद्र का बैन!

Spread the love

नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025 – केंद्र सरकार ने शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता और आपत्तिजनक कंटेंट पर लगाम कसते हुए बड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, अभद्र और समाज विरोधी कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में यह कड़ी कार्रवाई की है।


इन OTT ऐप्स और वेबसाइट्स को किया गया ब्लॉक

सरकार द्वारा बैन किए गए प्रमुख प्लेटफॉर्म्स में शामिल हैं:
ALTT, Ullu, Desiflix, Big Shots, Boomex, NEOFlix, MoodX, Kangna App, Bull App, Gulab App, WOW Entertainment, Soul Talkies, Adda TV, Feneo, ShowX, Jalwa, HitPrime, HotX VIP, Halchal App, NeonX VIP, MojFlix, Triflix, Look Entertainment आदि।

सूत्रों के अनुसार, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे इन ऐप्स और वेबसाइट्स की डिजिटल एक्सेस को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करें।


शिकायतों और जांच के बाद हुई कार्रवाई

सरकार को कई शिकायतें मिली थीं कि ये ऐप्स “एंटरटेनमेंट की आड़ में” अश्लील वेब सीरीज और एडल्ट कंटेंट परोस रहे हैं, जो कि समाज के लिए हानिकारक और कानून के विरुद्ध है। जांच में पाया गया कि ये प्लेटफॉर्म्स भारत के आईटी नियम 2021, और कई फ्लैगशिप कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे।


⚖️ इन कानूनों के तहत हुई कार्रवाई

  1. आईटी अधिनियम, 2000 – धारा 67 और 67A

    • इंटरनेट पर अश्लील/यौन सामग्री का प्रकाशन और वितरण अपराध की श्रेणी में आता है।

  2. भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 – धारा 294

    • सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर अश्लील प्रदर्शन और अपमानजनक भाषा का प्रयोग दंडनीय अपराध है।

  3. महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 – धारा 4

    • महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य या संवाद दिखाना गैरकानूनी है।


पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

मार्च 2023 में सरकार ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए 18 OTT प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स, और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक किया था। तब भी यही आरोप थे कि चेतावनी के बावजूद कंटेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया।


OTT का सफर: बूम से बैन तक

भारत में OTT प्लेटफॉर्म्स की शुरुआत 2008 में BigFlix से हुई थी, लेकिन असली उछाल कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला। दर्शकों की संख्या बढ़ी, कंटेंट डिमांड बढ़ा, लेकिन इसी के साथ अश्लीलता और अभद्रता की मात्रा भी कई प्लेटफॉर्म्स पर बेकाबू हो गई।

Ullu, ALTT Balaji, MX Player जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इरॉटिक और बोल्ड वेब सीरीज की भरमार देखी गई, जिसके बाद सरकार और समाज दोनों में इसे लेकर गहरी चिंता उभरने लगी।


सरकार का साफ संदेश – “डिजिटल आज़ादी के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं”

यह कार्रवाई केंद्र सरकार की “सुरक्षित और स्वस्थ डिजिटल भारत” की दिशा में एक ठोस पहल मानी जा रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह भी संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस तरह के और प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी और नियंत्रण बढ़ाया जाएगा, जिससे डिजिटल मीडिया का उपयोग समाजहित में किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *