“पेंड्रा में बाढ़ जैसे हालात: नाले में फंसे दो युवक, JCB और ग्रामीणों ने बचाई जान”

Spread the love

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले कई घंटों से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि बीच-बीच में बारिश थम जा रही है, लेकिन इस तेज बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है। जिले के सभी नदी नाले उफान पर है।

इसी बीच जानबूझकर लोग इन नदी नाले को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पहला मामला ग्राम रूमगा के भेड़वा नाला का है। जहां बाइक सवार युवक तेज बहाव में बीच रपटा में ही फंस गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि, बाइक सवार खुद को संभाल नहीं पा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया और उसे खींचकर किनारे पर लाए।

बाइक सहित नाले में फंसा युवक
वहीं दूसरा मामला कोटखर्रा गांव के भूलभूला नाला का है। जहां देर रात सपनी निवासी युवक पिंटू बाइक सहित नाले में फंस गया। किसी तरह रात के अंधेरे में युवक खुद को बचाने में कामयाब रहा। पर उसकी बाइक नाले में ही बह गई। सूचना के बाद सुबह जेसीबी मशीन बुलाकर बाइक की तलाश शुरू की गई।

36 घंटे से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश
काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से बाइक को बाहर निकाला गया। बता दें कि, पिछले 36 घंटे से रुकरुक हो रही तेज बारिश में जनजीवन प्रभावित हो गया है। तो वहीं नेशनल हाईवे 45 में भी यातायात अबतक बहाल नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *