“MG Cyberster: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च, 580 किमी रेंज और बटरफ्लाई डोर के साथ”

Spread the love

JSW MG मोटर इंडिया आज (25 जुलाई) को भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर कार साइबरस्टर लॉन्च करने जा रही है। ये भारत की पहली फुली-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगी। कंपनी का दावा है कि साइबरस्टर 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं फुल चार्ज पर इसकी रेंज 520km होगी।

यह इलेक्ट्रिक रोडस्टर MG M9 MPV से ज्यादा सस्ती हो सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। MG साइबरस्टर का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, लेकिन यह BMW Z4 के मुकाबले एक अच्छा इलेक्ट्रिक ऑप्शन साबित हो सकती है।

यह MG के ज्यादा प्रीमियम सिलेक्ट पोर्टफोलियो के तहत आने वाली दूसरी कार है। कंपनी ने इसे मार्च 2024 में मुंबई में हुए एक इवेंट में पहली बार रिवील किया था। इसके बाद भारत ग्लोबल मोबिलिटी शो-2025 में शोकेज किया था।

कंपनी ने साइबरस्टर को मार्च 2024 में मुंबई में हुए एक इवेंट में पहली बार रिवील किया था।
कंपनी ने साइबरस्टर को मार्च 2024 में मुंबई में हुए एक इवेंट में पहली बार रिवील किया था।

डिजाइन : स्किजर डोर वाली भारत में सबसे सस्ती कार

MG साइबरस्टर अपनी स्पोर्टी कन्वर्टिबल और लो स्लंग डिजाइन की वजह से एकदम अलग दिखती है। इसमें स्किजर डोर (ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाजे) दिए गए हैं, यह भारत की सबसे सस्ती कार होगी, जिसमें ऐसे यूनीक डोर मिलेंगे।

  • फ्रंट प्रोफाइल: इसमें पेटल शेप्ड LED DRL’s के साथ पतले LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जो इसे शार्प लुक देते हैं। फ्रंट बंपर में स्प्लिट डिजाइन और एयर डक्ट्स हैं, जो एयरफ्लो को मैनेज करते हैं।
  • साइड प्रोफाइल: 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स हैं। स्किसर डोर कार में एंट्री और एग्जिट को आसान बनाते हैं। गाड़ी का पीछे की ओर थोड़ा स्लोपिंग शेप दिया गया है।
  • रियर प्रोफाइल: कनेक्टेड एरो-शेप्ड LED टेललैंप्स हैं, जो रिट्रैक्टेबल रूफ के साथ आते हैं और रियर बंपर में ब्लैक क्लैडिंग है, जो ओपन-टॉप स्टाइल को सपोर्ट करता है।

यह गाड़ी 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन- फ्लेयर रेड, न्यूक्लियर येलो, एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज में आएगी। इसमें फ्लेयर रेड और न्यूक्लियर येलो कलर के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी, जबकि एंडेस ग्रे और मॉडर्न बेज कलर ऑप्शन के साथ रेड रूफटॉप दिया जाएगा।

इंटीरियर डिजाइन : फाइटर जेट कॉकपिट जैसा डैशबोर्ड डिजाइन

साइबरस्टर एक 2-सीटर कार है, जिसकी इंटीरियर डिजाइन एक्सटीरियर की जितनी अट्रेक्टिव है। इसमें फाइटर जेट कॉकपिट जैसी डैशबोर्ड डिजाइन के साथ थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

यहां कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक साथ जोड़ता है। सेंटर कंसोल में बड़े गियर सिलेक्टर बटन हैं, जो एक वर्टिकल डिस्प्ले के बगल में हैं और टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल बटन ड्राइवर की तरफ थोड़े टिल्टेड हैं।

कार में Y-शेप की स्पोर्ट सीटें दी गई हैं जो कि छह तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होती हैं और यह हीटिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। इन पर लेदर और सुएड का इस्तेमाल किया गया है। बटरफ्लाई डोर और फोल्डिंग रूफ के लिए अलग बटन हैं, जो कंसोल में दिए गए हैं।

इंटीरियर में बर्गंडी या रेड कलर थीम है, जिसमें ब्लैक रूफ और पिलर्स हैं। केबिन में कप होल्डर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं, लेकिन स्टोरेज स्पेस सीमित है और प्रैक्टिकल यूज में दिक्कत हो सकती है।

फीचर और सेफ्टी

एमजी साइबरस्टर गाड़ी में डैशबोर्ड पर ट्राई-स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25-इंच स्क्रीन, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और गाड़ी से जुड़े जरूरी आंकड़े देखने के लिए सेंटर कंसोल पर एक एडिशनल 7-इंच स्क्रीन शामिल है।

इसमें एसी कंट्रोल के लिए एक डेडिकेटेड चौथी स्क्रीन भी दी गई है। इसमें इलेक्ट्रिक रूप से खुलने और फोल्ड होने वाली रूफ, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और मल्टी-ड्राइव मोड भी दिया गया है।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *