“PM मोदी की मालदीव यात्रा: पारंपरिक नृत्य से हुआ भव्य स्वागत, रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा नया आयाम”

Spread the love

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (25 जुलाई) को ब्रिटेन से मालदीव पहुंचे। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एयरपोर्ट पर PM मोदी को रिसीव किया। प्लेन से उतरते ही आगे बढ़कर गले लगाया। बच्चों और कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। PM मोदी ने सभी से मुलाकात की।

PM मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए मालदीव गए हैं। PM मोदी की तीसरी मालदीव यात्रा है। मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा।

भारत-मालदीव नई ऊंचाइयों को छुएंगे
PM मोदी ने ‘X’ पर लिखा-माले पहुंच गया हूं। राष्ट्रपति मुइज़ू द्वारा हवाई अड्डे पर आकर मेरा स्वागत करने के भाव से मैं बहुत प्रभावित हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

भारत-मालदीव संबंधों को मिलेगी नई दिशा
PM मोदी का दौरा भारत-मालदीव संबंधों को नई दिशा देने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और हिंद महासागर में रणनीतिक स्थिरता बढ़ाने के लिए खास है। PM मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच डिफेंस और रणनीतिक क्षेत्रों में कई समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे। यह समझौते भारत की नेबरहुड फर्स्ट” पॉलिसी के तहत मालदीव के साथ विकास साझेदारी को और मजबूत करेंगे। मोदी इस यात्रा के दौरान मोदी भारत के सहयोग से तैयार कुछ प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *