राहुल गांधी का बड़ा हमला: RSS को बताया OBC का सबसे बड़ा दुश्मन | ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में दिया विवादास्पद बयान

Spread the love

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार (25 जुलाई) को आयोजित भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने OBC समुदाय को लेकर अपनी बड़ी चूक स्वीकारी। कहा, OBC की समस्याओं को समझने में उनसे देर हो गई। लेकिन अब वह इस लड़ाई को डबल स्पीड से लड़ेंगे। राहुल गांधी ने कार्यक्रम में आए लोगों से आह्वान किया आगे आइए और पार्टी की कमान संभालिए।

राहुल गांधी ने पर मौजूद सिद्दारमैया, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सचिन पायलट का जिक्र करते हुए कहा, ये आपके आइकॉन हैं, लेकिन सिर्फ चार लोगों से काम नहीं चलेगा। ऐसे कम से कम 40-50 नेता तैयार करने होंगे।

भागीदारी न्याय महासम्मेलन की मुख्य बातें

  • कांग्रेस के OBC महासम्मेलन में देशभर से हजारों लोग पहुंचे
  • राहुल गांधी ने कहा-मैंने OBC को नहीं समझा, यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी
  • जातीय जनगणना को बताया सामाजिक क्रांति का आधार
  • RSS और BJP को OBC विरोधी बताया
  • तेलंगाना की जनगणना को ‘तूफान’ बताया
  • सिद्धारमैया बोले-भारत का सामाजिक ढांचा बहिष्करण पर आधारित था

अब पीछे नहीं हटूंगा: राहुल गांधी का एलान

राहुल गांधी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, OBC की 52% आबादी की पीड़ा मैं पहले नहीं समझ पाया। लेकिन अब मैं वादा करता हूं कि आपकी इस लड़ाई को डबल स्पीड से लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने MGNREGA, खाद्य सुरक्षा कानून और वन अधिकार कानून के लिए संघर्ष किया, अब उसी प्रतिबद्धता के साथ OBC अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।

जातीय जनगणना और आरक्षण पर कांग्रेस की रणनीति

राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्होंने समय रहते OBC की पीड़ा समझ ली होती, तो जातीय जनगणना UPA शासन में ही पूरी हो जाती। उन्होंने वादा किया कि अब यह काम कांग्रेस के शासन में पहली प्राथमिकता होगी और आरक्षण की 50% सीमा भी टूटेगी। तेलंगाना में सीएम रेवंत रेड्डी ने इस दीवार को तोड़ दिया है, अब बाकी देश में भी यह होगा।

RSS OBC की सबसे बड़ी दुश्मन

राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को OBC समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS-BJP की विचारधारा ने पिछड़ा वर्ग का इतिहास ही मिटा दिया है। OBC अपना इतिहास नहीं बता पाते, क्योंकि उन्हें इतिहास से ही काट दिया गया है।

तेलंगाना की जातीय गणना बनी तूफान

राहुल ने दावा किया कि तेलंगाना में जारी जातीय गणना से यह स्पष्ट हुआ है कि कॉर्पोरेट सेक्टर में सवर्णों का दबदबा है, जबकि OBC, दलित और आदिवासी केवल मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, करोड़ों के पैकेज सिर्फ सवर्णों के पास हैं। यह असमानता अब बर्दाश्त नहीं होगी।

राहुल बोले-मोदी नहीं, RSS असली समस्या

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवल एक शो करार दिया। कहा, असल समस्या नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि RSS है, जो इस व्यवस्था को बनाए रखना चाहती है।

सिद्धारमैया ने कहा-यह न्याय की पुकार है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में हुई कांग्रेस एडवाइजरी काउंसिल में पास किए गए प्रस्तावों की जानकारी दी। कहा, यह महासम्मेलन सिर्फ राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की सामूहिक पुकार है। भारत का ढांचा न्याय नहीं, बहिष्करण पर आधारित रहा है। OBC और दलितों को शिक्षा, भूमि और नेतृत्व से जानबूझकर वंचित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *