छत्तीसगढ़िया उप राष्ट्रपति की चर्चा पर डॉ. रमन का तंज | दीपक बैज पर तीखा हमला | Raman Singh Exclusive Statement

Spread the love

रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से उप राष्ट्रपति बनाने की मांग की है। इस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि, बैज अपनी पार्टी संभाल नहीं पा रहे हैं, उनकी हालात क्या है उसे वे पहले देख लें। बीजेपी की चिंता करने वाले बहुत हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, जिसका शुभचिंतक दीपक बैज जैसा हो उसका बंटाधार होगा।

उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार को पीसीसी चीफ द्वारा पीएम को पत्र लिखे जाने की बात सामने आते ही मीडिया के लोग भी छत्तीसगढ़ से उप राष्ट्रपति पद के कई योग्य उम्मीदवार खोज रहे हैं। कुछ ने तो पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का नाम फाइनल ही कर डाला वहीं कुछ लोगों ने स्वयं डा. रमन को सबसे याग्य उम्मीदवार बता दिया।

दीपक बैज पहले पीसीसी ठीक से संभल लें : डॉ. रमन
लेकिन जब इस बाबत डा. रमन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बीजेपी में योग्य लोगों की ऐसी पीढ़ी काम कर रही है कि, किसी बाहरी आदमी को सुझाव देने की जरूरत ही नहीं है। डा. रमन ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, कांग्रेस की प्रदेश इकाई को ठीक से चला लें। जब वे कहीं जाते हैं तो कोई विधायक नहीं रहता उनके साथ। पहले उसकी चिंता दीपक बैज करें।

राहुल गांधी 25 सालों से युवा के युवा हैं : डॉ. रमन
वहीं दिल्ली में कांग्रेस के OBC सम्मेलन पर को लेकर डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहास कि, राहुल गांधी चिर युवा हैं, 25 सालों से युवा के युवा हैं। आज तक उन्हें राजनीति की समझ नहीं है। डा. रमन ने कहा कि, 25 साल बाद अक्ल आ रही है कि, ओबीसी की राजनीति करना है तो कैसे करना है। कांग्रेस का तभी बंटाधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि, महलों में रहने वाले क्या जानेंगे गरीबों की स्थिति क्या है? उनको जो सिखा देते हैं वही बोलते हैं। डा. रमन ने कहा कि, भूपेश बघेल को यहां मौका दिया गया तो छत्तीसगढ़ की क्या हालत कर दी सब जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *