बस से पहले अब ट्रेन पहुंचेगी राजिम: यात्रियों को बड़ी राहत, अभनपुर लोकल का होगा विस्तार

Spread the love

रायपुर। राजिम रूट पर ट्रेन संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड से रायपुर रेल मंडल को हरी झंडी मिल चुकी है। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने परिचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लगभग 10 दिनों के भीतर ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इस रूट पर रायपुर से राजिम के लिए एक नई ट्रेन भी चलाई जाएगी, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही रायपुर-अभनपुर लोकल ट्रेन का विस्तार राजिम तक किया जाएगा। इससे यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के समय राजिम, अभनपुर और नया रायपुर के बीच ट्रेनों की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों की संख्या ट्रेन में बढ़ेगी।

वर्तमान में रायपुर से राजिम के बीच दिन में मात्र 50 से 60 यात्री ही सफर कर रहे हैं। फिलहाल इन ट्रेनों का ठहराव मंदिर हसौद, सीबोडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी स्टेशनों में होगा। इधर, अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। 15 किमी का काम शेष है, जिसे 31 अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके बाद धमतरी तक भी ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना है। 1 घंटे 30 मिनट में रायपुर से राजिम रायपुर से राजिम के बीच शुरू हुई नई ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है। अब इस मार्ग पर सफर न सिर्फ तेज होगा, बल्कि सस्ता भी। जहां बस से यह दूरी तय करने में करीब 2 घंटे और 50 रुपये का खर्च आता था, वहीं ट्रेन से यह सफर सिर्फ 1 घंटा 30 मिनट में पूरा हो सकेगा। ट्रेन का किराया 20 से 25 बीच होगा। खास बात यह है कि छोटे स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव सिर्फ 2 मिनट का होगा, जिससे यात्रा और भी आसान व सुविधाजनक बनेगी।

सभी वर्गों को मिलेगा लाभ
रेलवे के अनुसार, सबकुछ ठीक रहा आज-कल में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सुरक्षा आयुक्त की ओर से पहले ही ट्रायल रन की अनुमति दी जा चुकी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की टाइमिंग इस तरह तय की गई है कि सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वालों, दोपहर में लौटने वालों और शाम को सफर करने वालों सभी को इसका फायदा मिले।

तीन मेमू ट्रेनों का संचालन
पहली सेवा- रायपुर से प्रस्थानः 04:45 बजे, राजिम आगमनः 06:20 बजे, राजिम से वापसीः 06:45 बजे, रायपुर वापसीः 08:02 बजे।

दूसरी सेवा- रायपुर से प्रस्थानः 09:00 बजे, राजिम आगमनः 10:35 बजे, राजिम से वापसीः 11:10 बजे, रायपुर वापसीः 11:45 बजे।

अंतिम सेवा- रायपुर से प्रस्थानः 16:20 बजे, राजिम आगमनः 18:00 बजे, राजिम से वापसीः 19:20 बजे,रायपुर वापसीः 20:15 बजे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *