“एनुअल FASTag पास की बुकिंग जल्द शुरू: जानें कैसे मिलेगा कम दाम में पूरे साल टोल फ्री सफर”

Spread the love

Annual Toll Pass Booking: अगर आप रोज़ाना ऑफिस या काम के सिलसिले में अपनी कार से लंबी दूरी तय करते हैं, तो टोल टैक्स में ही आपकी जेब से हर महीने हजारों रुपये निकल जाते हैं। हाईवे पर सफर करना जितना आसान लगता है, उतना ही महंगा भी हो जाता है जब हर बार टोल प्लाजा पर रुककर पेमेंट करना पड़ता है। लेकिन अब सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है, जिससे ना सिर्फ आपका सफर सस्ता होगा बल्कि टोल पर रुकने की झंझट भी खत्म हो जाएगी।

 

सरकार अब एनुअल फास्टैग टोल पास लॉन्च करने जा रही है, जिससे सालभर में एक तय रकम चुकाकर आप कई बार टोल से गुजर सकेंगे। जो लोग लंबे समय से 3000 रुपये वाले सालाना पास का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये खबर बेहद राहत देने वाली है। आइए जानते हैं कब से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है, और कैसे मिलेगा आपको पूरे साल का फायदा।

 

कब शुरू होगी एनुअल टोल पास की बुकिंग?

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि एनुअल फास्टैग पास की बुकिंग 4 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक यूजर्स NHAI की वेबसाइट या राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप के ज़रिए इसका रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बुकिंग के बाद 15 अगस्त से यह पास एक्टिव हो जाएगा, जिससे आप टोल प्लाजा से बिना रुकावट गुजर सकेंगे।

 

सिर्फ 3000 में सालभर की सुविधा

इस एनुअल पास की कीमत 3000 रुपये रखी गई है। यह पास उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोज़ाना या अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं और बार-बार टोल टैक्स भरने से बचना चाहते हैं। यह न सिर्फ जेब पर हल्का पड़ेगा बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम होगा।

 

क्या मिलेगा पूरे साल फ्री सफर?

ध्यान देने वाली बात यह है कि एनुअल पास लेने के बाद पूरे साल असीमित ट्रिप की सुविधा नहीं मिलेगी। इस पास में आपको 200 ट्रिप की लिमिट मिलेगी। यानी या तो 1 साल की वैलिडिटी या 200 सफर, इनमें से जो पहले पूरा होगा वही मान्य होगा। इसके बाद सामान्य टोल शुल्क देना होगा।

 

कहां-कहां मान्य होगा यह पास?

यह एनुअल टोल पास सिर्फ NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा संचालित हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही लागू होगा। निजी टोल रोड्स या अन्य एजेंसियों के टोल प्लाजा पर यह पास काम नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *