एम्बुलेंस चोरी का पर्दाफाश: संविदा ड्राइवर ही निकला चोर, कबाड़ी को बेच दी थी गाड़ी

Spread the love

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मेडिकल कालेज कैम्पस से एम्बुलेंस हो चोरी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। संविदा वाहन चालक इब्राहिम ने ही एम्बुलेंस की चोरी की थी। आरोपी ने एम्बुलेंस को चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया था। आरोपी के पकड़े जाने से दो और वाहनों की चोरी का खुलासा हुआ है। आरोपी दरिमा क्षेत्र से 2 महतारी एक्सप्रेस की भी चोरी कर चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस एम्बुलेंस खरीदने वाले की तलाश में जुट गई है।

चार दिन पहले हुई थी चोरी
उल्लेखनीय है कि, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज कैम्पस से एम्बुलेंस चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर चोर संजीवनी 108 को चोरी करके फरार हो गए। लेकिन प्रबंधन को मामले की भनक तक नहीं लगी। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

सुरक्षा के लिए महीने खर्च होतें हैं 7 लाख रुपए
अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर अस्पताल प्रबंधन हर महीने लगभग 7 लाख रुपए खर्च करता है। संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जाता है। जिले की बात की जाए तो जिले को 17 एम्बुलेंस मिले हुए है जिनका संचालन जरूरत के अनुसार किया जाता है। कम्पनी की एक एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 02-6563 भी पिछले कई दिनों से अस्पताल एमसीएच परिसर में नकीपुरिया वार्ड के बाहर ही खड़ी थी लेकिन अब यह एम्बुलेंस चोरी हो गई है। एम्बुलेंस चोरी होने की बात कंपनी के कर्मचारी भी मान रहे है और अस्पताल प्रबंधन भी यह कह रहा है कि एम्बुलेंस चोरी हुई है।

60 सुरक्षाकर्मी तैनात, 84 लाख प्रतिवर्ष खर्च फिर भी चोरी जारी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सुरक्षा सीडीओ के साथ अनुबंध किया गया है और सीडीओ कंपनी द्वारा ही सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए है। अस्पताल में कुल 60 सुरक्षाकर्मी तैनात है जिनकी शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगती है। बड़ी बात यह है कि इन सुरक्षा कर्मियों को कलेक्टर दर पर 10 हजार रूपए वेतन का भुगतान किया जाता है। सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर अस्पताल प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा के नाम पर 84 लाख रूपए प्रतिवर्ष खर्च किए जाते है व्यवस्था के लिए प्रबंधन द्वारा निजी कंपनी लेकिन इसके बाद भी अस्पताल परिसर से आए दिन बाइक चोरी होने की बात सामने आती रहती है। कई बार चोर अस्पताल के उपकरणों के तार को काटकर ले जाते है लेकिन इस बार पूरी की पूरी एम्बुलेंस की अस्पताल से चोरी हो गई है।

कंपनी के लोग भर्ती में थे व्यस्त
कंपनी के सरगुजा प्रभारी डीएम संदीप यादव का कहना है कि 108 एम्बुलेंस के संचालन हेतु कंपनी की ओर से ईएमटी-पायलट के भर्ती के लिए शिविर पीजी कॉलेज मैदान में लगाया था। इस दौरान 13 से 16 जुलाई के बीच ही संभवतः एम्बुलेंस की चोरी की गई है क्यों कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कंपनी के लोग भर्ती में बिजी थे। उन्हें 17 जुलाई को यह एहसास हुआ कि एक एम्बुलेंस चोरी हो गई है जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद मणिपुर थाना पुलिस द्वारा अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि एम्बुलेंस किस दिन और कितने बजे चोरी हुई है।

चल रही है जांच
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, जिला अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस चोरी की शिकायत मणिपुर थाने में की गई है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *