प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढ़ाने स्कूलों में चलेगा कैंपेन:लोक शिक्षण संचालक का सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र

Spread the love

भारतीय सेना में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कम है। इसके लिए सेना की ओर से अग्नि वीर में भर्ती के लिए प्रदेश में स्कूलों के माध्यम से छात्र छात्राओं में जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय सेना भर्ती रायपुर ने इसके लिए लोक शिक्षण संचालक को पत्र भेजा है। इसमें अग्नि वीर में भर्ती होने से संबंधित कोर्स ,पात्रता व मानदंड की जानकारी दी गई है। इधर लोक शिक्षण संचालक ने प्रदेश के सभी संयुक्त संचालकों व शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश के चिह्नांकित जिलों में कार्यक्रम के लिए डेटशीट उपलब्ध कराई गई है। निर्धारित समय पर जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय के स्कूलों में शिक्षकों तथा कक्षा 11वीं 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

लोक शिक्षण संचालक ने सभी से ऐसे स्थानों का चयन करने के लिए कहा है जहां अधिक संख्या में छात्र छात्राएं एक साथ आ सकें। एनसीसी, स्काउट गाइड व रेडक्रॉस के पदाधिकारियों को भी इसमें आमंत्रित किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए स्थान व तिथि से निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय सेना भर्ती रायपुर मेजर मोहन सुंदरम एम को जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं,जिससे आयोजित कार्यक्रम में सेना के अधिकारी उपस्थित हो सके।

कार्यक्रम को कलेक्टर के समन्वय से संपन्न कराना है। इसके लिए लोक शिक्षण संचालक ने प्रदेश के सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग व जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है।

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा था- अभियान चलाएं

जबलपुर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के शताब्दी व्याख्यान शृंखला में बिलासपुर आए थे। इस दौरान दैनिक भास्कर से उन्होंने जिक्र किया था कि छत्तीसगढ़ में सेना में कम हैं। इसके पीछे उन्होंने युवाओं में मार्गदर्शन,जानकारी व तैयारी के संसाधन नहीं मिल पाने को कारण बताया था। कहा था कि जबलपुर के अधीनस्थ भर्ती कार्यालय के बजाए राज्य में अलग एआरओ होना चाहिए।

तीन माह में इन 17 जिले में अग्नि वीरों की होगी भर्ती सितंबर के पहले हफ्ते में सरगुजा- जशपुर में, कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर में दूसरे, कोरबा में तीसरे, मुंगेली में चौथे सप्ताह में भर्ती होगी। इसी तरह अक्टूबर में सूरजपुर में पहले,ब लरामपुर में दूसरे, बस्तर व बीजापुर में तीसरे, नारायणपुर व सुकमा में चौथे सप्ताह में भर्ती होगी। नवंबर में खैरागढ़ छुईखदान गंडई, दुर्ग व सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पहले, गौरेला पेंड्रा मरवाही व कबीरधाम में दूसरे हफ्ते में भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *