दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तानी आतंकवादी करन वीर को अरेस्ट किया है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य करन वीर पर 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमले में शामिल होने का आरोप है। BKI से जुड़े आतंकी हैप्पी पासिया, मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी (स्पेशल सेल) अमित कौशिक के मुताबिक, करन वीर BKI आतंकी मनु अगवान और अमेरिका में अप्रैल माह में गिरफ्तार कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि पंजाब में 16 से अधिक आतंकी घटनाओं में हैप्पी पासिया शामिल रहा है। उसे आईएसआई समर्थित ऑपरेटिव माना जाता है। इसके अलावा हाल में गिरफ्तार हुए आतंकी आकाश दीप उर्फ बाज से भी करन वीर का संपर्क था। दिल्ली पुलिस ने आकाश दीप को 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर से अरेस्ट किया था। वह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में छिपकर काम कर रहा था।
करन वीर पर अवैध हथियार सप्लाई करने का भी आरोप
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करन वीर पर अवैध हथियारों की सप्लाई करने का भी आरोप है। करन वीर और आकाश दीप विदेश में बैठे BKI हैंडलर्स से सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली समेत अन्य शहरों की कानून व्यवस्था को अस्थितर करने के निर्देश प्राप्त करते थे। पुलिस ने कहा कि करन वीर की गिरफ्तारी से BKI से जुड़े आतंकियों तक पहुंचने में अहम मदद मिल सकती है। साथ ही, यह गिरफ्तारी न केवल पंजाब के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अहम मानी जा रही है।